दिनांक 12 अगस्त से 17 अगस्त तक सेपियंस विद्यालय विकासनगर में देशभक्ति सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें देश भक्ति संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जैसे देश भक्ति पर आधारित गीत प्रतियोगिता, देशभक्ति पर आधारित नाटक, प्रश्नोत्तरी, फैंसी ड्रेस कंपटीशन , देश भक्तों पर आधारित कविता वाचन आदि।
इसी श्रृंखला में सेपियंस विद्यालय विकासनगर में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के लगभग 120 विद्यार्थियों तथा समस्त एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। हर घर तिरंगा रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से विद्यालय प्रधानाचार्य नवीन तनेजा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ करते हुए शर्मा फार्म हाउस से जीवनगढ़, मंडी चौक से डाकपत्थर चौक तक तथा आसपास के क्षेत्रों से होते हुए विद्यालय प्रांगण पर आकर इसका समापन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना तथा उन्हें देश प्रेम का महत्व समझाना था।
साथ ही आम जनता को यह संदेश देना कि देश प्रेम तथा देशभक्ति के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक तथा अहम भूमिका अदा करती है।
हर घर तिरंगा रैली का संचालन स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक सतीश कुमार, संजय चौहान, रीना राना , लेफ्टिनेंट मोनिका निराला, थर्ड ऑफिसर पूजा ठाकुर, सेकंड ऑफिसर प्रियंका जायसवाल के नेतृत्व में किया गया। साथ ही गुरदीप, भावना, शमीम, प्रियंका पराशर ने सहयोग किया।