सत्याग्रह समिति ने नशे के खिलाफ जागरूक किया

स्मैक और ड्रग्स के खिलाफ जन जागरण अभियान के अंतर्गत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुर्गा मंदिर विकासनगर में सत्याग्रह समिति में इस्कॉन द्वारा नशा छोड़ो अभियान का आयोजन किया। जिसमें जिसमें इस्कॉन के सेंटर इंचार्ज विकास सोहन प्रभु द्वारा नशे से होने वाली बुराइयों के बारे में जागृत किया गया। उन्होंने बताया कि हमारा युवा इस बुराई को छोड़े इसमें इस्कॉन उनकी पूरी मदद करेगा। इस अवसर विकास शर्मा, अभिनव ठाकुर, शशि चौहान, मधु ठाकुर, अंकित कंसल, सरिता रावत, निशा प्रधान, विमला मैथानी, अनीता शर्मा, नर्मदा शर्मा, मंगल नेगी, फूलों देवी, शिवांगी नौटियाल आदि सत्याग्रह समिति के लोग उपस्थित रहे।