ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल जीवनगढ विकासनगर देहरादून में एक उत्कृष्ट विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ बुशरा परवीन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चकराता देहरादून के दीप प्रज्वलित के साथ हुई। उनके साथ विकासनगर के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सत्येंद्र सिंह रावत व बाढ़वाला इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक शैलेश सिहं श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा-6 से लेकर कक्षा 12 वीं तक के छात्रों ने भाग लिया।
स्कूल के छात्रों ने अलग अलग तरह के विज्ञान के मॉडल बनाए। विज्ञान प्रदर्शनी को देखने आए अभिभावकों ने छात्रों के द्वारा बनाए गए सभी मॉडलों की सराहना की और अभिभावकों ने ये भी बताया वह दिन अब दूर नहीं है, जब हमारा हिंदुस्तान पूरे विश्व में विज्ञान में अग्रणी रहेगा। अभिभावकों ने सभी मॉडलों की बहुत सराहना की। छात्रों ने भी अपने अपने मॉडलो के बारे में आए सभीगणमान्य व्यक्ति और अभिभावकों को अपनी मॉडल की व्याख्या से संतुष्ट किया।
मुख्य अतिथिगण ने छात्रों की इस प्रयास की बहुत सराहना की और हमें बताया की सभी छात्रों के अंदर एक विज्ञान की कला होनी चाहिए, उस विज्ञान की कला से हम अपने हिंदुस्तान को बहुत आगे ले जा सकते है, जो हर छात्र के अंदर हमें आजकल देखने को मिलता है।
स्कूल के निदेशक कर्नल कादिर हुसैन व प्रधानाध्यापिका राणा अलमास ने बताया कि हम छात्रों की आत्मा में एक विज्ञान की ज्वाला जलाते है और छात्रों को हमेशा एक उत्कृष्ट कार्य करने को कहते हैं। जिससे की हम अपने देश को हर क्षेत्र में कुछ ना कुछ विज्ञान की नई उन्नति दे सकें।
इस प्रदर्शनी को उत्कृष्ट बनाने में डॉ बीना अरोड़ा, दिव्या अग्रवाल , राकेश उनियाल, मधुब, प्रशांत गुप्ता, हर्षित भट्ट मधुबाला, मधु वर्मन, खुशीराम जोशी, पंजाब सिंह, तबस्सुम खान, अभिमन्यु, गौरव चौधरी, मनीष रावत जितेंद्र बंसल, नाजिया, राधा जैन, आशीष वर्मा, संगीता सैनी, सोनी राणा, सुंधला चौहान का सहयोग रहा।