उत्तराखंड क्रांति दल पछवादून ने अपने डाकपत्थर रोड विकासनगर कार्यालय में केंद्रीय सरक्षक सुरेंद्र कुकरेती की गरिमामयी उपस्थिति में राज्य आंदोलन के पुरोधा उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की 100 वीं जयंती पर एक सभा की गई जिसमें स्वर्गीय बडोनी जी को स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
सभा को संबोधित करते हुए दल के केंद्रीय सरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा की स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी का योगदान राज्य आंदोलन और राज्य प्राप्ति में अतुलनीय था किंतु आज राज्य की जो स्थिति है निश्चित ही स्व. बडोनी और सभी शहीदों की आत्मा आज दुखी होगी जिस परिकल्पना से इस राज्य का निर्माण हुआ आज वह कहीं दूर दूर तक नहीं दिखाई देती मूलनिवासी, पर्वतीय क्षेत्र आज हाशिए पर है भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है ऐसे में निश्चित ही आज अलग राज्य से जो फायदा उत्तराखंड वासियों को मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पा रहा है, आज बडोनी जी जैसे आदर्श विधायक की जरूरत राज्य को है जो बिना भ्रष्टाचार के सादा जीवन गुजार कर प्रदेश की सेवा कर सके।
केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि स्व. बडोनी की परिकल्पना के विपरीत राज्य जा रहा है। सिर्फ बयानबाजी कर जनता को बरगलाने का काम किया जा रहा है। चाहे मूल निवास 1950 का मामला हो, प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू करने की बात हो, बहन बेटियों की सुरक्षा की बात हो, युवाओं के रोजगार की बात हो या प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात हो, इन मुद्दों पर सरकार का रवैया टालमटोल वाला है।
कुकरेती ने कहा कि 24 वर्ष में जो सरकार प्रदेश की अस्थाई राजधानी का मुद्दा तक न हल कर पा रही हो, जो लोकायुक्त नियुक्ति न कर पा रहीं हो, उससे किसी भी अन्य मुद्दे की हल होने की उम्मीद नहीं है। आज युवा वर्ग बेरोजगारी से परेशान है। कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है।
कुकरेती ने कहा कि प्रदेश में मूल निवास 1950 हिमाचल की तर्ज पर भू-कानून लागू होना अति आवश्यक है। जल, जंगल जमीन पर यहां के मूल निवासियों के अधिकार सुरक्षित रहें और मूल निवासियों के हक हकूक पर कोई बाहरी का कब्जा न हो सके।
उत्तराखंड क्रांति दल आज स्व. बडोनी की पुण्यतिथि पर एक नए आंदोलन की शपथ इस राज्य को बचाने के लिए लेता है दल के सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कुकरेती जी ने कहा अब अगली लड़ाई राज्य की जल, जंगल, जमीन और मूल निवासियों के हक हकूक बचाने के लिए लड़ी जाएगी जिसमें सभी को एकजुट होकर राज्य निर्माण के आंदोलन की तर्ज पर सभी को साथ होना पड़ेगा।
सभा में केंद्रीय वरिष्ठ नेता शैलेश गुलेरी, केंद्रीय नेता मनोज कंडवाल, जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद काला, नगर अध्यक्ष विकासनगर जय कृष्ण सेमवाल, जिला महामंत्री मायाराम ममगाई, पूर्ण प्रसाद भट्ट, जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुकरेती, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंदर सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पंवार, जिला महामंत्री अतुल बैंजवाल, विकासनगर ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट जी, ब्लॉक महामंत्री अमर देव जोशी, सैन सिंह असवाल, जिला उपाध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ बीना पंवार, प्रद्युम्न उनियाल, देवी प्रसाद डंगवाल, सुनीता चमोली, अमरदेव जोशी, चंदर शेखर गौड़, कमला घिल्डियाल , लाजवंती सेमवाल, सरोज मालासी, लक्ष्मी पंवार, , मंजू भट्ट, शिव प्रकाश, प्रतिमा रावत, राधा उनियाल, रेणुबाला, रजनी, विपिन मनोरी, दरवान सिंह, गोदंबरी भट्ट, अनीता चमोली, चक्रधर भट्ट, महावीर उनियाल, रामपति पैन्यूली, सुशीला नेगी, संजय विशनोई, सुशीला कपरान, राधा देवी, कामना घिल्डियाल, बीना उनियाल, रतन लाल गोदियाल, प्रभात पंवार, महबूब आदि ब्लॉक व नगर के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे।