विकासनगर उप जिला चिकित्सालय में ऑर्थो चिकित्सक पर गंभीर आरोप, मोर्चा ने किया घेराव —

विकासनगर उप जिला चिकित्सालय में ऑर्थो चिकित्सक पर गंभीर आरोप, मोर्चा ने किया घेराव —
CMS ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

विकासनगर। (उत्तराखंड बोल रहा है) उप जिला चिकित्सालय, विकासनगर में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ गुप्ता पर मरीजों से अवैध रूप से अधिक शुल्क वसूलने के गंभीर आरोप लगने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हड़कंप मच गया। आरोपों के विरोध में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सीएमएस डॉ. प्रदीप चौहान का घेराव कर कड़ी चेतावनी दी।

आकाश पंवार ने बताया कि बीते कई महीनों से डॉ. गुप्ता के खिलाफ शिकायतें लगातार मिल रही थीं। आरोप है कि दो-तीन दिन पहले एक मरीज से मेडिकल बनाने के नाम पर ₹1000 वसूले गए, जबकि सरकारी अस्पताल में इसके लिए इतना शुल्क निर्धारित नहीं है। पंवार ने कहा कि जब डॉक्टर पहले से ही सरकार से भारी-भरकम वेतन और भत्ते ले रहे हैं, तो गरीब मरीजों की जेब पर डाका डालना बेहद शर्मनाक और अस्वीकार्य है।

मोर्चा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि डॉ. गुप्ता अपने व्यवहार और कार्यशैली में तत्काल सुधार नहीं लाते, तो आगामी दिनों में अस्पताल का ताला लगाने तक का आंदोलन किया जाएगा

घेराव के दौरान सीएमएस डॉ. प्रदीप चौहान ने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित चिकित्सक को सख्त हिदायत दी जाएगी।

घेराव में प्रमुख रूप से विजय राम शर्मा, दिलबाग सिंह, सलीम मुजीबुर्रहमान, प्रवीण शर्मा पिन्नी, हाजी असद, पछवादून अध्यक्ष अमित जैन, वाहिद कुरैशी, प्रमोद शर्मा, नरेश ठाकुर, दीपांशु अग्रवाल, यूनुस समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।