प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर विकासनगर में “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम, लाइव
संबोधन से लिया समाजसेवा का संकल्प
विकासनगर।, (उत्तराखंड बोल रहा है )प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सोमवार को विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक मुन्ना सिंह चौहान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। इस मौके पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का लाइव संबोधन सुना। उन्होंने अपने संदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व, स्वच्छता और समाज सेवा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को साझा किया। पीएम के विचारों ने उपस्थित जनसमूह में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।

विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि –
“प्रधानमंत्री मोदी का जीवन सेवा और समर्पण का उदाहरण है। उनका संदेश हमें समाज और राष्ट्रहित में और अधिक सक्रिय होने की प्रेरणा देता है।”
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोदी जी की सोच ने देश को नई दिशा दी है।
सभी उपस्थित जनों ने सेवा पखवाड़ा के इस अवसर पर समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
