शिवालिक एकेडमी के शिक्षकों ने गुड टच और बैड टच के प्रति किया जागरूक

शिवालिक एकेडमी में कक्षा प्ले से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष नाटकीय प्रस्तुति का आयोजन किया गया। यह नाटक एक छोटी लड़की की कहानी पर आधारित था, जो बच्चों को विभिन्न परिस्थितियों में अच्छे और बुरे स्पर्श के बीच अंतर करना सिखाता है।


इस रचनात्मक नाटक में शिक्षिकाओं ने प्रभावशाली तरीके से बच्चों को समझाया कि वे किन संकेतों को पहचानकर सतर्क रह सकते हैं और किस तरह से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।


कार्यक्रम ने बच्चों के बीच आत्मविश्वास और सतर्कता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चों ने इस गतिविधि को बड़े ध्यान और उत्साह के साथ देखा और समझा।


इस आयोजन में शिक्षिकाएं स्वाति शर्मा, रजनी नेगी, स्वाति पुन, हीना नौटियाल, अलवीरा, रुकमणी रावत, अपर्णा, सुषमा, शम्मी चौहान, प्रतिभा, वर्णिका और ईशा ने सक्रिय भूमिका निभाई।