श्री खाटू श्याम सेवा समिति ने कराया 5 बेटियों का विवाह: त्रिशला देवी जैन अतिथि भवन में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन

सामूहिक विवाह आधुनिक समाज की आवश्यकता है : कौशल गुप्ता

जब 5 दूल्हे एक साथ घोड़ी पर सवार होकर अपनी-अपनी दुल्हन लेने पहुंचे तो हर कोई देखता रह गया। मौका था श्री खाटू श्याम सेवा समिति की ओर से कराए गए निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का। विकासनगर के त्रिशला देवी जैन अतिथि भवन में श्री खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ। जिसमे गरीब परिवार की 5 कन्याओं का विवाह विधि-विधान से वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न कराया गया सभी जोड़ों को 50 प्रकार की घरेलु सामग्री और जेवर उपहार स्वरुप भेंट किये गए इसमें मंगल सूत्र, अंगूठी, बिछिया सहित बर्तन, बेड, सोफा, अलमारी, रामायण- गीता भी शामिल है। सनातन धर्म मंदिर सिनेमा गली से बैंड बाजो के साथ संयुक्त रूप से बारात निकाली गयी जो मुख्य बाजार से हॉस्पिटल रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। बारातियों ने बैंड की धुन पर खूब ठुमके लगाए साथ ही वर-वधू ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली। वरमाला के बाद मुख्य आचार्य के निर्देशन में 5 पंडितो ने अलग अलग अग्निकुण्डों पर वैदिक मंत्रोचार के साथ पाणिग्रहण संस्कार की विधि संपन्न करवाई। इस दौरान प्रत्येक वेदी पर वर वधु के माता पिता, कन्यादानी उपस्थित रहे। सभी जोड़ों पर हुई पुष्प वर्षा और आतिश बाजी ने समारोह की भव्यता को और बड़ा दिया। वर-वधू के परिवार से 20-20 सदस्य शामिल हुए। इस तरह लगभग 2 से 3 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था संस्था द्वारा की गयी। समिति सदस्यों ने नवविवाहित बेटियों को भींगी पलकों के साथ विदा किया। वहीं, विवाह मे एक जोड़ी बेहद खास थी। ये जोड़ी थी विकासनगर मे रहने वाली 25 वर्षीय संजना और राहुल की। संजना के माता पिता नही हैं इस मौके पर संजना की आंखे नम थी, उसका कहना था कि उसने कभी नहीं सोचा था कि इतने भव्य तरीके से उनका विवाह हो सकेगा।

आयोजक समिति ने बताया की हम परमार्थ कार्यो को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं आगे भी समिति इस तरह से समारोह का आयोजन करती रहेगी। आज का कार्यक्रम बड़ी ही भव्यता और दिव्यता के साथ पूर्ण हुआ है नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यातिथि विधायक मुन्ना सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू, पूर्व राज्यमंत्री रघुनाथ सिंह नेगी शामिल हुए। कार्यक्रम में अंकित कंसल, दिव्यांश गर्ग, एकांत गुप्ता, कौशल गुप्ता, एकांत जैन, अमन शर्मा, अभिषेक गर्ग, हेमंत गुप्ता, रजत जैन, राजीव टंडन, संदीप चावला, संजय कौशिक, पंकज गौड़, आयुष गोयल, अनिल गोयल, शुभम अग्रवाल, वीरेंद्र गर्ग, कमल मित्तल, नवनीत जैन, सचिन गोयल, शैलेंद्र शर्मा,इशांत अग्रवाल, साहिल, प्रशांत यादव, दिनेश और समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।