सरकारी सस्ता गल्ला एसोसिएशन के अध्यक्ष बने श्याम सिंह राठौड़

सरकारी सस्ता गल्ला एसोसिएशन के अध्यक्ष बने श्याम सिंह राठौड़

विकासनगर, 22 अगस्त। जौनसार-बाबर जनजाति क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला एसोसिएशन विक्रेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक जौनसार-बाबर भवन विकासनगर में आयोजित हुई। बैठक में संगठन का मुख्य चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से श्याम सिंह राठौड़ को अध्यक्ष तथा गोविंद सिंह चौहान को सचिव चुना गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य लोगों तक स्वच्छ, गुणवत्तापूर्ण और समय पर खाद्यान्न पहुंचाना होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य करेगा।

उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल स्थापित किया जाएगा, ताकि खाद्यान्न वितरण व्यवस्था और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बन सके।

बैठक में अन्य पदाधिकारियों का भी चुनाव किया गया। इसमें सुनील चौहान को उपाध्यक्ष, गोविंद सिंह चौहान को सचिव, नरेंद्र सिंह चौहान को कोषाध्यक्ष तथा मोहन सिंह चौहान को सह सचिव चुना गया।

चुनावी बैठक में बड़ी संख्या में विक्रेता मौजूद रहे और सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर, महेंद्र सिंह चौहान हरेंद्र सिंह राणा, रविंद्र तोमर, अजय तोमर, सुरेंद्र तोमर, हरेंद्र चौहान, तरुण चौहान, पूरण सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।