छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहा था
सिक्किम में था तैनात
शिखर होटल विकासनगर के कर्मचारी के द्वारा डायल 112 के माध्यम से सूचना दी गई की एक युवक जो रूम नंबर 4 में ठहरा हुआ है दरवाजा नहीं खोल रहा है सूचना पर चौकी प्रभारी बाजार कर्मचारी गणों के मौके पर पहुंचे कर्मचारी गणों की सहायता से दरवाजे को धक्का देकर खुलवाया गया तथा किवाड़ खोलकर देखा तो एक व्यक्ति जिसका शव पंखे पर फंदा लगाकर लटका हुआ है। मौके पर मौजूद परिजनों ने उक्त व्यक्ति की पहचान मनीष पुत्र नैन सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम चपटडी थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी के रूप में की तथा बताया की उक्ति व्यक्ति फौज में तैनात है वर्तमान में सिक्किम में तैनात है एक महीना पहले वह छुट्टी पर आया था छुट्टी से वापस अपनी ड्यूटी के लिए जा रहा था मृतक के शव को को नीचे उतरवा कर पंचायतनामा मूर्तिव कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया बाद पोस्टमार्टम के अग्रिम कार्रवाई की जा जाएगी।