आर्य समाज मंदिर विकासनगर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

आर्य समाज मंदिर विकासनगर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

विकासनगर – योगेश्वर श्रीकृष्ण का जीवन जमाने से निराला है और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर ही समाज सही दिशा पा सकता है। इसी भाव को जीवंत करते हुए आर्य समाज मंदिर, विकासनगर में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धा से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत हवन और यज्ञ से हुई, जिसे पुरोहित चंदन शास्त्री ने संपन्न कराया। इस अवसर पर डॉ. परवेज गुप्ता यजमान बने। आर्य समाज मंदिर के प्रधान नरेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, वरिष्ठ पदाधिकारी हरिकिशोर महेंद्रु, प्रवीण गर्ग, दिनेश डांग, रमन ढंग, तजेंद्र धीमान, बृजपाल पवार, आयुष्मान,  विनीता रानी, विजय वर्मा, नंदिनी गुप्ता, रेनू रानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

विशेष रूप से आर्य उप प्रतिनिधि सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती सोनिका वालिया ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और यज्ञ में आहुति डाली।

भक्ति गीत ने किया मंत्रमुग्ध

इस अवसर पर श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरित एक विशेष गीत प्रस्तुत किया गया, जिसमें समाज की बिगड़ती दशा को सुधारने के लिए भगवान श्रीकृष्ण के पुनः अवतरण का आह्वान किया गया। गीत की पंक्तियों “कृपा करके कृष्णा फिर भारत में आ जाओ, यह बिगड़ी दशा हमारी फिर बना जाओ…” ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया और उपस्थित लोगों की आंखें श्रद्धा से नम हो उठीं।

संस्कृति और जागरूकता का संदेश

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रति योगेश्वर श्रीकृष्ण को “भोगेश्वर” कहकर कुप्रचारित किया गया, जबकि उनके जीवन का प्रत्येक पहलू समाज को सत्य, धर्म और न्याय का मार्ग दिखाता है। पाखंड, अंधविश्वास और कुरीतियों के कारण महापुरुषों के चरित्र पर प्रश्नचिन्ह लगाने के प्रयास हुए, जिन्हें दूर करना समाज की जिम्मेदारी है।

जिला अध्यक्ष  सोनिका वालिया ने कहा कि आज के समय में धार्मिक और सामाजिक जागरूकता आवश्यक है। समाज यदि एकजुट होकर जागरूक रहेगा तो राष्ट्र की सभ्यता, संस्कृति और नैतिकता की रक्षा निश्चित रूप से संभव है।