“आप’ के प्रदेश प्रभारी “मोहनिया” ने युवाओं के सामने रखा विकास का रोड मैप

युवा संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने शिकरत की। उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद कर आम आदमी पार्टी का विकास का रोड मैप उनके समक्ष रखा। इस दौरान कई युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मोहनिया ने कहा कि विकासनगर विधान सभा की जनता बीजेपी के शासन से परेशान है। 21 साल में दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस और भाजपा ने बारी बारी से जनता को गुमराह करने का काम किया। कहा कि विधान सभा चुनाव में आप जनता को मजबूत विकल्प देगी। उन्होंने कहा कि आप की सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री, 6 महीने मे एक लाख रोजगार, 5000 रुपए बेरोजगारी भत्ता, फ्री तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। विधान सभा प्रभारी प्रवीण बंसल ने पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आप युवाओं के सपनों को पूरा करेगी। इस मौके पर गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष पूर्व आईजी अनंतराम चौहान, जिलाध्यक्ष एडवोकेट गुरमेल सिंह राठौड़, राहुल भट्ट, दीपू, आसिफ आदि मौजूद रहे।
————–