जिला चिकित्सालय में मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं: एसएनसीयू के लिए 6 अतिरिक्त बैड, एक्सरे मशीन व फोटोथेरेपी उपकरण स्वीकृत

जिला चिकित्सालय में मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं: एसएनसीयू के लिए 6 अतिरिक्त बैड, एक्सरे मशीन व फोटोथेरेपी उपकरण स्वीकृत

देहरादून।
जिलाधिकारी सचिन बंसल की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में चिकित्सा प्रबंधन समिति राजकीय जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) संचालन मंडल की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में चिकित्सालय द्वारा प्रस्तुत सभी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।

मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज

डीएम बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार सरकारी अस्पतालों में इतनी सुविधाएं होनी चाहिए कि मरीजों को निजी अस्पतालों की ओर रुख न करना पड़े। इसी क्रम में उन्होंने जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) के लिए 6 अतिरिक्त बैड, एक्सरे मशीन, फोटोथेरेपी उपकरण, डिफिब्रिलेटर जनरेटर, मैनपावर और भूतपूर्व सैनिक गार्ड की तैनाती की स्वीकृति दी।

ब्लड बैंक जल्द होगा तैयार

जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक निर्माण कार्य को युद्धस्तर पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि वे स्वयं इसका निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा अस्पताल परिसर में ऑटोमेटेड पार्किंग और महिला हिलांस कैंटीन की व्यवस्था की भी अनुमति दी गई।

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बनेगा राज्य का पहला मॉडल

बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य का पहला आधुनिक दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (DDRC) गांधी शताब्दी चिकित्सालय में स्थापित किया जा रहा है। यह केंद्र दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र निर्माण, फिजियोथेरेपी, मनोवैज्ञानिक परामर्श, कृत्रिम अंग, श्रवण यंत्र, सहायक उपकरण, विशेष शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण की एक ही छत के नीचे सुविधा प्रदान करेगा।

इस केंद्र में फिजियोथेरेपिस्ट, स्पीच थेरेपिस्ट, ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट और काउंसलर की बहु-विषयी टीम दिव्यांगजनों के संपूर्ण पुनर्वास पर कार्य करेगी। इससे दिव्यांगजन न सिर्फ स्वावलंबी बन सकेंगे बल्कि शिक्षा और रोजगार के अवसरों से भी जुड़े रहेंगे।

पूर्व निर्देशों की समीक्षा भी की गई

बैठक में डीएम ने पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की और बताया गया कि अस्पताल में लेड एप्रोन स्टैंड, अल्ट्रासाउंड जैली, पेशेंट एग्जामिनेशन कोच, एक्सरे-सीटी स्कैन मशीन, व्हीलचेयर, यूनिफॉर्म, ड्रेसिंग ड्रम, बेडशीट, सर्जिकल उपकरण आदि खरीदे जा चुके हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सीएमएस डॉ. मन्नु जैन, डॉ. जेपी नौटियाल, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।