देहरादून में प्रशासन की सख्त कार्रवाई : सरकारी स्कूल परिसर से अवैध मजार ध्वस्त
देहरादून, 23 अगस्त। जिला प्रशासन ने आज एक निर्णायक कदम उठाते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवादा के परिसर में बने अवैध ढांचे को ढहा दिया। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई इस मजार की शिकायत लंबे समय से की जा रही थी।
विद्यालय प्रशासन और विभिन्न संगठनों ने इस निर्माण पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इससे न केवल सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हुआ है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई का माहौल भी प्रभावित हो रहा है। शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने पहले संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया और नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई।
शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह और उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुँची। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ामों के बीच जेसीबी मशीन की मदद से अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार, सहित प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न कराई गई।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।