पर्यावरण दिवस पर छात्रों और शिक्षकों ने रोपे पौधे

विकासनगर। ब्राइट एंजलस स्कूल के छात्र छात्राओं ने धूमधाम से विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया। स्कूल हमेशा से ही राष्ट्र को आगे किस तरीके से बढ़ाया जाए, ये सब बाते ब्राइट एन्जलस स्कूल के छात्रों को सिखाया जाता है। राष्ट्रप्रेम क्या है, राष्ट्रभक्ति क्या है, स्कूल के निदेशक कर्नल कादिर हुसैन व स्कूल की प्रधानाध्यापिका राणा अलमास छात्रों को इसके बारे में हमेशा बताते हैं । आज पूरा देश विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है । स्कूल की छुट्टी होने के बावजूद भी स्कूल के छात्र घर पर रहकर ही विश्व पर्यावरण दिवस मना रहे हैं, बहुत सभी छात्र घर पर अपने आंगन में एक पौधा लगाया, जो राष्ट्र की सेवा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यहां तक कि स्कूल के कई अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी घर पर अपने आंगन में एक पौधा लगाया। स्कूल के निदेशक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। कहा कि पेड़ लगाने के साथ ही उनका संरक्षण और संवर्धन भी जरूरी है।, स्कूल परिसर में प्रधानध्यापिका और शिक्षक में अभय नारायण मौजूद रहे ।