महर्षि अरबिन्द घोष इण्टर कॉलेज के छात्रों ने सीखें आपदा प्रबंधन के गुर

महर्षि अरबिन्द घोष इण्टर कॉलेज डाकपत्थर देहरादून में विद्यार्थियो को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल व (NDRF) राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की सयुक्त टीम द्वारा इंस्पेक्टर पंकज कुमार व विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण डबराल ने आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर प्रार्थनासभा के साथ किया गया। शिक्षण संस्थानों से लेकर गाँव समाज के विभिन्न स्तरों पर यह अभियान चलाया जा रहा है। एन.डी.आर.एफ की 15वीं बटालियन गदरपुर के 18 जवानों व एस.डी.आर.एफ के 8 जवानो ने स्कूल में आकर आपदा प्रबन्धन की ट्रेनिग दिलायी प्रशिक्षण में आपदा से बचाव, बचाव कार्य, राहत कार्य प्राकृतिक या मानवीय आपदाओं के दौरान जानमाल की क्षति को कम किया जा सकें। प्रशिक्षण में विशेष रूप से किसी भी पकार की आपदा में किस प्रकार से हम जान माल की हानि होने से बचा सकते है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण डबराल ने कहा प्रशिक्षण में छात्र/छात्राओं और अध्यापकों को भूकम्प बाद, जलभराव, भूस्खलन या अचानक होने वाली सामान्य घटनाओं से बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रशिक्षण करने वाले लगभग 835 छात्र/छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस अवसर पर इंस्पेक्टर पंकज कुमार, हवलदार राहुल पाण्डे, (const) मनीष रामोला, बलबीर राणा, सूर्य खण्डूरी, कमला बसेरिया, कुंवर सिंह राय, भरत सिंह चौहान, सुरेश तोमर, कुशलानन्द पुरोहित, शूरवीर तोमर, चेतन रमोला, इन्द्रजीत सिंह, एकता चौहान, अनीता नयाल, कृष्णा जोशी, प्रियंका तोमर, कुसुम ध्यानी, सरिता विजल्वाण, आदि अध्यापक-अध्यापिकाएँ समारोह में उपस्थित रहे।