सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों के छात्र सर्वांगीण विकास से वंचित: नवनीत बिजलवान

मोटिवेशनल स्पीकर और शिक्षाविद हैं नवनीत बिजलवान

टाइम 2 ग्रो मीडिया एवं उत्तराखंड राज्य के संयुक्त तत्वाधान में एक शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षण की नई तकनीकियों, शिक्षा नीति एवं पद्धतियों को अपनाने में आ रही चुनौतियों पर चर्चा एवं संवाद किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर आई. ए. एस. झरना कमठान महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड , जानी मानी लेखिका डॉ मंजुला पूजा श्रॉफ तथा जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल सती आदि समलित हुए।
संवाद में बतौर स्पीकर शिक्षाविद एवं प्रधानाचार्य नवनीत बिजलवान ने भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। पैनल डिस्कशन में उपस्थित शिक्षाविदों ने शिक्षण संबंधी विभिन्न चुनौतियों पर अपने विचार रखे परन्तु नवनीत बिजलवान ने मुख्य रूप से उन चुनौतियों की बात की जो सुदूर पहाड़ी क्षेत्र के छात्रों के सर्वांगीण विकास में बाधक बनती हैं।

उन्होंने कहा कि सभागार में कार्यक्रम के बैनर पर मां गंगा की निर्मल धारा और बाबा केदार के पवित्र मंदिर आकर्षण का केंद्र एवं मनोहारी हैं परन्तु मां गंगा अपने उद्गम स्थल से निकलकर जिन क्षेत्रों से होकर आती हैं बाबा केदार जिस पवित्रस्थल पर विराजमान हैं, उसके आसपास के क्षेत्रों में छात्रों का सर्वांगीण विकास फिल्हाल एक सपना मात्र है। इस बड़ी चुनौती के समाधान के प्रति हमें गंभीर होना होगा।
इस से पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ टाइम 2 ग्रो मीडिया के सीईओ मनमीत खुराना, उपाध्यक्षा डॉ. शशि पाण्डेय शर्मा, सहोदय पछवादून अध्यक्ष सोमदत्त त्यागी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में नवनीत बिजलवान, डीपीएस देहरादून के प्रधानाचार्य बी.के.सिंह , दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश बर्तवाल, डॉ अमित सहगल, परवेश भट्ट आदि शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षा विदों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का सफल एवं शानदार संचालन सुरभि शुक्ला ने किया। बिजलवान ने शानदार आयोजन हेतु आयोजकों का आभार व्यक्त किया।