सब- रजिस्टर कार्यालय बना लूट का अड्डा, जिलाधिकारी बेसुध: मोर्चा

जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि सब -रजिस्टार (उप निबंधक) कार्यालय, (प्रथम एवं द्वितीय) विकासनगर बैनामा, लीज डीड, वसीयत ,लोगों के घर जाकर रजिस्ट्री की कार्यवाही आदि सभी मामलों में भारी भरकम जजिया कर अप्रत्यक्ष तौर पर लोगों से लूट रहा है, जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कई मामलों में चलने -फिरने से लाचार व्यक्ति ,आसक्तजन तथा बीमार लोग अपने घर पर बुलाकर रजिस्ट्री यानी कमीशन पर रजिस्ट्री इत्यादि की कार्रवाई करवाते हैं, उनसे भी मोटी रकम वसूली जाती है। बड़े-बड़े भू कारोबारी/ पूंजीपति जो फिजिकली बिल्कुल फिट हैं , वो लोग भारी भरकम रकम देकर अपने घर पर बुलवाकर यह सारा काम करवाते हैं। शर्मा ने कहा कि लोग अपना काम निकलवाने अथवा डर के कारण आवाज उठाने को तैयार नहीं, लेकिन मोर्चा ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगा। हैरानी की बात यह है कि ये सब खेल जिलाधिकारी के नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन जिलाधिकारी जानबूझकर बेसुध बनी हैं। हर छोटे-बड़े काम के लिए सुविधा शुल्क निर्धारित किया गया है। मोर्चा ने आगाह किया कि अगर शीघ्र ही ये लूट बंद नहीं हुई तो सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।