चित्रकारी में माहिर हरबर्टपुर निवासी सुनैना बजाज ने चंडीगढ़ में आयोजित प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में देश विदेश के जाने माने 40 से अधिक चित्रकारों ने प्रतिभाग किया।
सुनैना की पेंटिंग को खूब सराहा गया। प्रदर्शनी के माध्यम से मिले मंच और प्रोत्साहन से सुनैना खासी उत्साहित हैं। फाइन आर्ट्स से डिप्लोमा कर चुकी सुनैना क्रॉफ्ट और कैंडल बनाने में भी माहिर हैं।
25 से 27 दिसंबर के बीच पंजाब कला भवन सेक्टर-16 चंडीगढ़ में आयोजित प्रदर्शनी में एक हजार से अधिक पेंटिंग की ब्रिकी भी हुई। सुनैना का कहना है कि उनका प्रयास रहता है कि पेंटिंग के जरिए कोई न कोई संदेश समाज को दिया जाए।
समाज सेवा का भी है शौक
सुनैना अपनी इस हुनर से समाज सेवा भी करती हैं। पूर्व में वह सरकारी स्कूल में संदेश देती हुई कई पेंटिंग निशुल्क कर चुकी हैं। उनका कहना है कि जहां भी समाज को उनकी जरूरत होगी, वह खड़ी मिलेंगी।