रिषु कुमार को मिली मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी
विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ उत्तरांचल की आम सभा ढकरानी मण्डल में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सुनील मोधा (केन्द्रीय अध्यक्ष) द्वारा की गई। संचालन भगवान लाल द्वारा किया गया। सभा में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि टी0जी0-2 एवं टी0जी0-1 का पदनाम टैक्निशियन करते हए टी०जी०-2 को प्रथम एसीपी अवर अभियन्ता की द्वितीय एसीपी सहायक अभियन्ता की एवं तृतीय एसीपी अधिशासी अभियन्ता की प्रदान की जाए। टी०जी-2 से अवर अभियन्ता के पद पर साक्षात्कार समाप्त किया जाए। नवनियुक्त टी0जी0-2 को विद्युत टैरिफ की सुविधा अति शीघ्र प्रदान की जाए। टी0जी0-2 का रात्रि पाली भत्ता बढाया जाए। इस सभा में निर्णय लिया गया कि, उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर वार्ता हेतु माग पत्र अति शीघ्र दिया जायेगा।

केन्द्रीय कार्यकारणी का चुनाव अधिकारी सैजाद अहमद एवं संजय कुमार सह चुनाव अधिकारी की देखरेख में संपन्न कराये गये। जिसमें सर्व सहमति से सुनील मोघा को केन्द्रीय अध्यक्ष, प्रदीप अग्रवाल एवं नरेश चन्द्र को उपाध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह नेगी को महासचिव, शेलेन्द्र सिंह को उपमहासचिव, रामनिवास को कोषाध्यक्ष, कलम सिंह एवं सुभाष चन्द्र को संगठन सचिव एवं रिषु कुमार को मीडिया प्रभारी सर्वसहमति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

साथ ही साथ मण्डल कार्यकारणी का चुनाव संपन किया गया जिसमें श्री राकेश कुमार कश्यप जी को मण्डल अध्यक्ष, श्री जसबीर सिंह जी को महासचिव, श्री कमल कान्त जी को सहसचिव, श्री सुरजीत सिंह जी को कोषाध्यक्ष सर्वसहमति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया। सभा में सभी टी0जी0-2 शामिल हुए तथा पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भारी संख्या में टी0जी0-2 साथियों ने भाग लिया एवं मुख्य रूप से श्री सूरज चमोली, श्री सुभाष चन्द्र, यशपाल, प्रदीप अग्रवाल, सुशील, हंसराज, रवि, दीपक आल्मिया, निखिल, विशाल, रविन्द्र, ओंकार, हरिश, कैलाश, होशियार, मुकेश आदि ने अपने विचार प्रकट किए।