ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल जीवनगढ़ में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल जीवनगढ़ में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

देहरादून। विकासनगर स्थित ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल जीवनगढ़ में इस वर्ष भी शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक कर्नल कादीर हुसैन, निदेशिका श्रीमती अजरा हुसैन एवं , प्रधानाचार्य राणा अलमास ने शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

इसके बाद विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए इन कार्यक्रमों ने सभी शिक्षकों का दिल जीत लिया। अध्यापकों ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी अपने गुरुओं का आदर और सम्मान करना अच्छी तरह जानते हैं।

इस अवसर पर निदेशक कर्नल कादीर हुसैन और , प्रधानाचार्य राणा अलमास ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें डॉ. राधाकृष्णन के दिखाए मार्ग पर चलकर एक अच्छे इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल पढ़ाते ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के भविष्य का निर्माण करते हैं और उन्हें जीवन की कठिनाइयों से लड़ने का मार्ग दिखाते हैं।

शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षकों को स्मृति-चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया। अध्यापकगण ने इस सम्मान के लिए स्कूल समिति का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में स्कूल मैनेजमेंट समिति के सदस्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे जिनमें श्रीमती बसरिया, खुरीराम जोशी, प्रीति नेगी, अर्चना ढौंडियाल, शिवानी रावत, आशीष वर्मा, अभिमन्यु, श्रीमती अनीता गुप्ता, प्रांशु गुप्ता, डॉक्टर बबीता अरोड़ा, दिव्या अग्रवाल, संजाब सिंह, गौरव चौधरी, मनीष रावत, राधा जैन, बशीर खान, नाजिया आदि उपस्थित रहे