सीता की विदाई का दृश्य देख दर्शकों की भर आईं आंखें

सरस्वती कला मंच द्वारा आयोजित रामलीला मंचन हाईवे ग्राउंड पर राम विवाह और कैकई संवाद लीला का मंचन किया गया। राम विवाह में दर्शकों ने जमकर नृत्य किया। जनकपुर से सीता की विदाई के दृश्य को देखकर दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए। लीला का मुख्य आकर्षण महिला पात्रों द्वारा अभिनय करना रहा। आज की लीला में सीता का अभिनय आस्था गुप्ता व उर्मिला का अभिनय भावना क्षेत्री द्वारा किया गया। राम बारात राम मंदिर से चलकर रामलीला मंडप में पहुंची। इस अवसर पर समिति के संयोजक नवनीत वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष अनिल गोयल राकेश गुलरिया अध्यक्ष विनीत रोहिल्ला कोषाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर डायरेक्टर लक्ष्मी कोठियाल राजकुमार अभिषेक रोहिल्ला बुद्धि प्रकाश मनीष उपाध्याय कृष्णा रोहिल्ला वंश रोहिल्ला अंकुश बिंजोला संजय वर्मा विवेक धीमान संजय धीमान नैतिक धीमान शाश्वत कपिला आदि शामिल रहे।