कांग्रेस कमेटी ने नगर पालिका विकासनगर की मतदाता सूची में फर्जी नाम दर्ज कराए जाने की आशंका जताई है। इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत पुनः मतदाताओं को जोड़ने का कार्य शासन के निर्देश पर किया जा रहा है। कहा कि जिस भी मतदाता का नाम इस विकासनगर नगरपालिका मतदाता सूची में शासन द्वारा दर्ज किया जाये, उसके आधार कार्ड या फिर मतदाता पहचान पत्र दोनों में से किसी में विकासनगर नगरपालिका परिषद क्षेत्र का पता दर्ज हो, सिर्फ उसी मतदाता का नाम विकासनगर नगरपालिका मतदाता सूची में दर्ज किया जाए अन्यथा विकासनगर की मतदाता सूची का भौगोलिक स्वरूप बिगाड़ने के उद्देश्य से अन्य ग्राम सभाओं व अन्य विधानसभा में निवास करने वाले व्यक्ति नगर पालिका विकासनगर में अपना नाम दर्ज करा कर फर्जी मतदान के उद्देश्य से अपना नाम दर्ज कर रहे हैं, कहा कि जो भी BLO नगरपालिका परिषद विकासनगर के सभी 11 वार्डों का सर्वे कर रहे हैं, उन्हे सख्त निर्देश दिए जाएं कि स्थानीय निवास करने वाले व स्थानीय पते का प्रमाण (आधार कार्ड या फिर मतदाता पहचान पत्र) उपलब्ध कराने वाले का ही नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाए। जिससे मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में शहर कांग्रसे कमेटी के अध्यक्ष कितेश जयसवाल, निवर्तमान सभासद शम्मी प्रकाश, अनुपम कपिल, हरीश ग्रोवर आदि शामिल रहे।