डीएम ने आपदा प्रभावितों के साथ बैठकर साझा किया भोजन,
दिखाया प्रशासन का संवेदनशील चेहरा
देहरादून: (उत्तराखंड बोल रहा है) देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों फुलेत, छमरोली, सिमयारा और क्यारा का निरीक्षण किया और वहां के ग्रामीणों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा। निरीक्षण के बाद जब ग्रामवासियों ने भोजन करने का अनुरोध किया, तो जिलाधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी उनके साथ जमीन पर बैठकर सामूहिक भोजन में शामिल हुए। इस कदम ने प्रशासन की मानवीय संवेदनशीलता और ग्रामीणों के साथ एकजुटता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि जल्द ही गांव में बहुउद्देशीय शिविर लगाकर सभी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्थाओं को शीघ्र सुचारू कर दिया जाएगा।
सविन बंसल ने कहा कि प्रशासन हर परिस्थिति में आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता पर है। प्रभावितों को आवश्यक राहत सामग्री और सहायता उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत और पुनर्वास कार्य संचालित किए जा रहे हैं। अधिकारी और कर्मचारी पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद हेतु तत्पर हैं।
इस पहल ने यह साबित कर दिया कि प्रशासन केवल निर्देश देने तक सीमित नहीं है, बल्कि सीधे लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझने और साझा करने में विश्वास रखता है।
