10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में द एनफील्ड स्कूल का शानदार प्रदर्शन

12वीं में निहारिका शर्मा और 10वीं में सृष्टि रोहिल्ला रही अव्वल

CBSE बोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। जिसमें द एनफील्ड स्कूल ने एक बार फिर से अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता को सिद्ध करते हुए 10वीं में 100 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 98.07 प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम दिए।

विद्यालय टॉपर्स का विवरण:

कक्षा 12वीं टॉपर्स

1 निहारिका शर्मा कला संकाय 91.00%
2 लक्की संधू वाणिज्य संकाय 90.00%
3 तनु कोरी वाणिज्य संकाय 89.20%
4 आकृति पासवान वाणिज्य संकाय 87%
5 शिखा तोमर विज्ञान संकाय। 86.4%
6 अर्पिता गर्ग कला संकाय 86%
7 श्रद्धा लगवाल वाणिज्य संकाय 86.00%

कक्षा 10वीं में टॉपर्स –

1 सृष्टि रोहिल्ला 96.4%
2 श्रेया साहू 94.0%
3 स्नेहा 93.0%
4 सृष्टि नौटियाल 90%
5 कनिका राणा 88.4%
6 जिया डोभाल 88.0%
7 सृष्टि चौहान 87%
8 वंशिका वर्मा 87%
9 विदुषी राय 86.2%
10 आदर्श रावत 86.2%

विद्यालय मैनेजमेंट चेयरमैन अलार्क सिंह चेयरपर्सन बिजौया सिंह एवं प्रधानाचार्य ओपी चुग ने सभी छात्रों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा हम अपने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व करते हैं। यह उनके परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।