द एनफील्ड स्कूल विकासनगर में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी उत्सव
विकासनगर, 15 अगस्त। द एनफील्ड स्कूल विकासनगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस एवं भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन देशभक्ति और आध्यात्मिक वातावरण में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या ओ. पी. चुग द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का परिचय दिया। पूरा परिसर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “अमर शहीदों की जय” के नारों से गूंज उठा।

छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण, नृत्य-नाटिका और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय के नन्हे बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आधारित सुंदर प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देख सभी भाव-विभोर हो उठे।
कार्यक्रम में हेमचंद्र सकलानी ने देश के इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी देकर छात्रों का मार्गदर्शन किया। इसी क्रम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के मेधावी छात्रों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के विजय जायसवाल और हेमचंद्र सकलानी ने मेधावी छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र भेंट किए। अंत में प्रधानाचार्या ओ. पी. चुग ने स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए बच्चों को देश की नीतियों, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय से विजय जायसवाल, हेमचंद्र सकलानी, शिक्षिका रूपा मौर्य, रेखा चावला, पुनीता बख्शी, सोगाना चौहान सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।