विकासनगर। द एनफील्ड स्कूल में विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया | इस अवसर पर विद्यालय छात्र-छात्राओं में वार्षिकोत्सव की थीम ‘उमंग’ से प्रेरित विभिन्न रंगारंग कार्यकर्मों का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा P.G. से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी।
![](https://uttarakhandbolrahahai.com/wp-content/uploads/2024/12/1001748688-768x1024.jpg)
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्य ओ. पी. चुग, चेयरमैन अलार्क सिंह, चेयरपर्सन बिजोय सिंह, क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान, एस.डी.एम. विकासनगर विनोद सिंह जी एवं बी.ई.ओ. विकासनगर विनीता कठैत नेगी, रचना दुष्यंत जी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया इसके पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ ।
![](https://uttarakhandbolrahahai.com/wp-content/uploads/2024/12/1001748686-1024x768.jpg)
P.G. से U.K.G. के नन्हे मुन्हे बच्चों ने बम-बम बोले, लुंगी डांस एवं जंगल बुक के गानों में छोटे छोटे कदमो से थिरकते हुए सभी का मन मोहा | कार्यक्रम में गढ़वाली, नेपाली, असमी, राजस्थानी, जौनसारी, हरयानवी आदि सभी राज्यों के लोकनृत्यों को रचनात्मक ढंग से दर्शाया गया जिसका सभी अभिभावकों एवं अतिथियों ने लुप्त उठाया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बेटी-बचाओं बेटी पढाओ, शिव तांडव, काली एक्ट एब जौनसारी नृत्य रहे प्रस्तुतियों ने सभी अतिथितियों एवं अभिभावकों को कार्यक्रम के प्रारंभ से अन्त तक अपनी सीटों पर विराजमान रहने के लिए सम्मोहित किये रखा |
![](https://uttarakhandbolrahahai.com/wp-content/uploads/2024/12/1001748689-1024x768.jpg)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा सभी अभिभावकों को बताया गया की अपने बच्चो को पढाई के साथ साथ अपना बचपन भी जीने दे उन्हें मोबाइल का आदि न बनाये | Guest of Honour रचना दुष्यंत सिंह द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों के लिए सभी छात्र-छात्राओं की खुले दिल से प्रशंसा की गयी । विद्यालय चेयरपर्सन बिजोय सिंह द्वारा सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का हृदय से स्वागत किया एवम कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की प्रशंसा । अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ओ.पी. चुग जी द्वारा सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया गया प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुको को विद्यालय की उपलब्धियों बताकर दर्शाया की विद्यालय छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।