Uttarakhand News: जौनसार बावर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं सुप्रसिद्ध रंगकर्मी स्वर्गीय श्री रतन सिंह जौनसारी की जयंती पर सुमिकल प्रॉडक्शन के बैनर तले बनने वाली पहली जौनसारी फीचर फिल्म मेरै गांव की बाट का मुहूर्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईआरएस रतन रावत ने कहा है कि जौनसार बावर की लोक संस्कृति, रीति रिवाज, परंपरा विश्व विख्यात है, इसको फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित करना सराहनीय प्रयास है।
संयुक्त निदेशक सूचना के. एस चौहान ने कहा कि इस पहली जौनसारी फिल्म की शूटिंग भी जौनसार बावर में होगी जो बेहद सहरानिया है। यह फिल्म जौनसार बावर के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम में आईएफएस प्रताप सिंह पवार, भारतीय तटरक्षक बल के सेवानिवृत्त अपर महानिदेशक कृपाराम जोशी ने भी विचार रखे।
फिल्म के लेखक और निर्देशक अनुज जोशी हैं, जबकि
फिल्म के मुख्य कलाकारों में अभिनव चौहान, प्रियंका, श्रीचंद शर्मा मौजूद हैं।
इस अवसर पर डॉ. अमर सिंह राय, भारत चौहान, हरीश नेगी, अभिषेक मैंदोला, लोक कलाकार सीताराम चौहान, अज्जू तोमर, अतर शाह, बच्चन राणा, चतर सिंह, सीताराम शर्मा, मोहर सिंह, श्याम सिंह, अंकित सेमवाल, सुरेंद्र राणा, वीरेंद्र बिष्ट, कुंवर सिंह, संतराम कुंवर आदि उपस्थित थे।