नदी-नालों के किनारे बसे सरकारी और रिहायशी भवनों की सुरक्षा के लिए मोर्चा ने राजभवन से लगाई गुहार

नदी-नालों के किनारे बसे सरकारी और रिहायशी भवनों की सुरक्षा के लिए मोर्चा ने राजभवन से लगाई गुहार

विकासनगर, 14 अगस्त
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने राज्य में बार-बार आने वाली प्राकृतिक आपदाओं से हो रहे जान-माल के नुकसान को देखते हुए राजभवन और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नदी, नालों और खालों के किनारे स्थित सरकारी, व्यावसायिक और रिहायशी भवनों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

नेगी ने कहा कि आपदा की मार झेल रहे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भारी-भारी तटबंध बनाकर इन इमारतों और बस्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में संभावित नुकसान को रोका जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो धराली, उत्तरकाशी जैसी त्रासदियों की पुनरावृत्ति हो सकती है।

सरकार से सख्ती की अपील

मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को न सिर्फ नदी-नालों के किनारे नए भवन निर्माण पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए, बल्कि पहले से बने स्कूल, जेल, थाना, मानसिक अस्पताल, आर्मी कॉलोनी, बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान, अस्पताल और फैक्ट्रियों की भी सुरक्षा के लिए तटबंध खड़े करने चाहिए।

उन्होंने जोर देकर कहा कि आपदा प्रबंधन को केवल कागजों पर नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर मजबूत करना होगा, क्योंकि इन क्षेत्रों में हर साल बारिश के मौसम में खतरा कई गुना बढ़ जाता है।