दून पुलिस की तत्परता से रास्ता भटके दो मासूम सकुशल परिजनों से मिलाए गए
देहरादुन, 27 अगस्त। दून पुलिस ने बुधवार को अपनी त्वरित कार्यवाही से एक परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी। स्कूल से घर लौटते समय रास्ता भटके दो मासूम बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार, आसरा ट्रस्ट की अध्यापिका ने थाना कैंट पुलिस को सूचना दी कि सिटी बोर्ड स्कूल खुड़बुड़ा में पढ़ने वाले दो बच्चे, उम्र लगभग 6 और 4 वर्ष, स्कूल बस चालक द्वारा दोपहर करीब 12:45 बजे बिंदाल पुल पर उतारे गए थे, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे।
सूचना मिलते ही थाना कैंट पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए आस-पास के थानों को सूचित किया और टीम को बच्चों की तलाश में भेजा। स्थानीय लोगों से पूछताछ और अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों को लस्याल चौक, इंद्रानगर के पास से सकुशल बरामद किया। माना जा रहा है कि दोनों खेल-खेल में रास्ता भटककर वहां तक पहुँच गए थे।
बच्चों को सुरक्षित चौकी लाकर उनकी माता को सुपुर्द किया गया। मासूमों को सही-सलामत पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और दून पुलिस की त्वरित व संवेदनशील कार्यवाही के लिए आभार व्यक्त किया।