राज्य में मूल निवास 1950 और सशक्त भू-कानून को लेकर जिला पछवादून के विकासनगर में केंद्रीय सरक्षक सुरेंद्र कुकरेती के नेतृत्व और जिला अध्यक्ष पछवादून गणेश प्रसाद काला की सहभागिता में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय, जिले, ब्लॉक के पदाधिकारियों ने देवभूमि उत्तराखंड में निवासरत यहां के मूलनिवासियों के लिए मूल निवास 1950 की मांग लेकर विकासनगर महाकाली मंदिर में घंटे, घड़ियाल, शंख नाद करते हुए रैली निकाल कर करुणामयी मां माता काली के चरणों में अपना मांग पत्र सौंपा तथा मां काली की स्तुति कर इस सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
संबोधित करते हुए केंद्रीय सरक्षक माननीय श्री सुरेन्द्र कुकरेती जी ने कहा यूकेडी मूलनिवास, भूकानून, राज्य आंदोलनकारियों के मुद्दे को लेकर अनगिनत बार ज्ञापन के माध्यम अपनी मांग रख चुके है लेकिन किसी पर भी इसका कोई असर अब तक नहीं हुआ अब आखरी विकल्प देवी देवता ही बचे है इसलिए आज हम माता के चरणों में आए हैं।
केंद्रीय सर्वोक्ष सलाहकार समिति के सदस्य, पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष शैलेश गुलेरी जी ने कहा इस प्रदेश में तभी खुशहाली होगी जब मूलनिवास 1950 एवम सख्त भू कानून लागू होगा तभी बेरोजगारी से निजात मिलेगी।
जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद काला ने कहा यूकेडी लगातार मुख्यमंत्री, राज्यपाल, राष्ट्रपति, शासन, प्रशासन एवं राज्य के मुख्य सचिव से लेकर राज्य बनने से लेकर अब तक बनी तमाम सरकारों के पास मूल निवास 1950 के मुद्दे को लेकर दर-दर भटकते रहे हैं, लेकिन इन सरकारों, मुख्यमंत्री और शासन, प्रशासन में बैठे अधिकारियों पर इस बात का असर होता दिखाई नहीं दिया। और जब सारे दरवाजे बंद हो जाएं तो मनुष्य के लिए एक ही दरवाजा खुला रहता है वह ईश्वर का दर है,
पीड़ित व व्यथित मन से इस व्यथा को सुनने आज हम उत्तराखंड क्रांति दल के साथी आज मां काली जी के चरणों में आए हैं और उनसे करबद्ध प्रार्थना करने आए हैं की इन सरकारों, शासन और प्रशासन में बैठे अधिकारियों को सद्बुद्धि दे कि यह प्रदेश में यहां के मूल निवासियों की भावनाओं को ध्यान रखते हुए मूल निवास 1950 लागू करें, प्रदेश में सख्त भू कानून लागू करें जिससे की देवभूमि दानवभूमि बनने से बच सके और इस देवभूमि का अस्तित्व, यहां की बोली भाषा संस्कृति बची रहे। हे मां हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि देव भूमि के मूलनिवासियों के ऊपर आप अपनी कृपा करेंगे और जिम्मेदार लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करेंगे।

इस मौके पर दल की केंद्रीय संयुक्त सचिव मनोज कंडवाल, केंद्रीय सयुक्त सचिव प्रकाश भट्ट, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, जिला महामंत्री मायाराम ममंगाई, जिला महामंत्री अतुल बेंजवाल, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पवार, जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुकरेती, पूर्ण प्रसाद भट्ट, नगर उपाध्यक्ष अमजद, जावेद, राम लाल, सतीश भट्ट आदि शामिल रहे।