जिला पंचायत भवन में गूंजेगी शहीदों की गाथा, लगेंगी इंद्रमणि बडोनी समेत आंदोलनकारियों की तस्वीरें
देहरादून।,( उत्तराखंड बोल रहा है)
नवगठित जिला पंचायत देहरादून की पहली बोर्ड बैठक ऐतिहासिक बन गई। उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने सदन में एक ऐसा प्रस्ताव रखा, जिसने सभी को भावुक कर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में शहादत देने वाले आंदोलनकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी, जब जिला पंचायत भवन में उनकी तस्वीरें और आदमकद प्रतिमाएं स्थापित की जाएं।
इस दौरान शहीद इंद्रमणि बडोनी जी का विशेष उल्लेख करते हुए कहा गया कि वे राज्य आंदोलन की आत्मा रहे हैं और उन्हें “उत्तराखंड का गांधी” कहा जाता है। उनके साथ ही उन सभी शहीद आंदोलनकारियों की स्मृतियां भवन की दीवारों पर सजीव होंगी, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर अलग राज्य का सपना साकार किया।
सदन ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर राज्य निर्माण सेनानियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा,
“यह निर्णय केवल तस्वीर लगाने का नहीं, बल्कि शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प है। आने वाली पीढ़ियां जब पंचायत भवन में प्रवेश करेंगी तो उन्हें यह अहसास होगा कि यह राज्य कितने बलिदानों की नींव पर खड़ा है।”
यह पहल न केवल शहीदों को सम्मान देने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि नई पीढ़ी को राज्य आंदोलन के संघर्ष और बलिदान से जोड़ने का माध्यम भी बनेगी।