देहरादून: भारतीय वैश्य महासंघ, उत्तराखंड द्वारा आई.आर.डी.टी. ऑडिटोरियम, सर्वे चौक, देहरादून में तीज महोत्सव अत्यंत धूमधाम और गरिमामयी रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी, आकर्षक तीज क्वीन प्रतियोगिता, पंक्चुअलिटी पुरस्कार और भावविभोर कर देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। माननीय मुख्यमंत्री जी की अर्धांगिनी श्रीमती गीता पुष्कर धामी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तीज क्वीन प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में राखी गयी 20 से 40 वर्ष, 40 से 60 वर्ष, 60 वर्ष से अधिक । प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा, आत्मविश्वास व प्रस्तुति ने सभी को प्रभावित किया। विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की मातृशक्ति का गरिमामयी सम्मान किया गया। प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा की आज जब पूरे देश 26 वा कारगिल दिवस मनाया जा रहा है तो भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा भी आज संजोग से अपने 26 वे कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में प्रतिभाग करने वाले वैश्य समाज के कर्नल विवेक गुप्ता जी को सम्मानित किया । बच्चों द्वारा भारत माता वंदना, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
🎖️ कारगिल विजय दिवस पर विशेष श्रद्धांजलि:
इस अवसर पर 26वां कारगिल विजय दिवस भी महासंघ ने गर्व और सम्मान के साथ मनाया।
वैश्य समाज के वीर सपूत कर्नल विवेक गुप्ता को उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

निर्णायक मंडल में अंजू अग्रवाल, वीना अग्रवाल, तान्या नागलिया व् मंच सञ्चालन संजय कुमार गर्ग द्वारा किया गया ।
तीज क्वीन रहीं –
40 वर्ष से काम आयु वर्ग में
प्रथम नैना गर्ग, द्वितीय नेहा अग्रवाल, तृतीय मेघा मित्तल
40 वर्ष से 55 वर्ष आयु वर्ग में
प्रथम देवयानी विश्नोई, द्वितीय बबिता मित्तल, तृतीय अनीता गुप्ता
55 वर्ष से 70 वर्ष आयु वर्ग में
प्रथम नम्रता, द्वितीय अमिता सिंघल, तृतीय पूनम अग्रवाल रहीं।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल, महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, महिला महानगर अध्यक्ष रीता अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री (युवा प्रकोष्ठ) कौशल गुप्ता, अजय गर्ग, देवेंद्र गोयल, अनिल गोयल, सुधीर गोयल, जीएमएस मंडल से संजय गुप्ता, महासचिव संजय गर्ग, मानिक गोयल, अभिनव गोयल, वर्षा गोयल, अनु गोयल, चारु गोयल, मीनाक्षी अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।