हिम ज्योति आवासीय विद्यालय के लिए तीन छात्राओं का चयन

हिम ज्योति आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में विकासखंड कालसी के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों से तीन छात्रों का चयन हुआ है। यह परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित हुई इस परीक्षा में विकासखंड कालसी से 15 छात्राओं ने आवेदन फार्म भरे थे । विकासखंड स्तर पर चयनित छात्राएं प्रियांशी तोमर राप्रावि नागथात, अंशिका सिंह राप्रावि नागथात अनामिका राप्रावि हरिपुर है।

इस परीक्षा हेतु विकासखंड स्तर पर नियुक्त परीक्षा समन्वयक तनुजा भटकोटी घिल्डियाल, सहायक अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय तूनिया और रीता यादव, सहायक अध्यापिका, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नारायण द्वारा उक्त परीक्षा के अभ्यास हेतु विभिन्न संदर्भों पर आधारित प्रश्न पत्रों का निर्माण कर ब्लॉक स्तर पर तैयारी कराई गई। खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने इस उपलब्धि का श्रेय दोनों परीक्षा समन्वयकों के अतिरिक्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाग़थात एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिपुर के शिक्षकों को दिया।
ब्लॉक परीक्षा समन्वय प्रवेश ढौंडियाल ने बताया कि इससे विगत वर्षों से अब तक कालसी ब्लॉक से 10 छात्राओं का चयन हिम ज्योति आवासीय विद्यालय में हो चुका है ।


ध्यातव्य है कि ज्योति विद्यालय देहरादून का एक आवासीय बालिका विद्यालय है जो आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली छात्राओं को कक्षा 5 से कक्षा 12 तक निशुल्क आवासीय सुविधा एवं शिक्षा प्रदान करता है। विद्यालय की स्थापना वर्ष 2005 में हिम ज्योति फाउंडेशन और तत्कालीन राज्यपाल श्री सुदर्शन अग्रवाल द्वारा की गई। हिम ज्योति विद्यालय सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम विद्यालय है