विकास नगर।
छात्रों की कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण का फल हमेशा मीठा होता है — इस कथन को एक बार फिर सच साबित किया है द एनफील्ड स्कूल की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं ने। स्कूल की सृष्टि रोहिल्ला, श्रेया साहू और स्नेह ने लायंस ओलंपियाड, दिल्ली में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।
यह उपलब्धि केवल इन छात्राओं के व्यक्तिगत परिश्रम का ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावकों और शिक्षकों के समर्पण और मार्गदर्शन का भी प्रमाण है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश चुग ने इस सफलता पर हर्ष जताते हुए कहा कि,
“हमारी छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिया कि दृढ़ निश्चय और परिश्रम से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। इस गौरवपूर्ण पल में हम उनके माता-पिता और शिक्षकों के प्रति भी आभार व्यक्त करते हैं, जिनके सहयोग के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।”
इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि राज्य के लिए भी गर्व का विषय बना है।
लायंस ओलंपियाड एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक प्रतियोगिता है, जिसमें देशभर के छात्र प्रतिभाग करते हैं। ऐसे मंच पर स्वर्ण पदक हासिल करना विद्यार्थियों की ज्ञान-संवर्धन की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
इन छात्राओं की यह सफलता न सिर्फ प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक मिसाल है।