दुखद हादसा: मां बेटी की गई जान, कुदरत ने बचाई एक साल की मासूम की जान

बृहस्पतिवार को थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत धर्मावाला में मोटर साइकिल व एलपी ट्रक की दुर्घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी धर्मावाला मय फोर्स के घटनास्थल टिमली जंगल में पहुँचे । धर्मावाला से टिमली जंगल की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित मोड के पास मोटर साईकिल सवार/ घायल व्यक्ति इरशाद पुत्र रईस निवासी छुटमलपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश अपनी पत्नी गुलिस्ता व बेटी अलफिजा, बेटा असद और अफजल के साथ मोटर साइकिल से सवार होकर विकासनगर से छुटमलपुर जा रहे थे । धर्मावाला से आगे टिमली के जंगल में मोड पर अचानक एक एलपी ट्रक से टक्कर लगने के कारण वाहन मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी । जिसमें मोटर साइकिल चालक इरशाद की पत्नी गुलिस्ता व बेटी अलफिजा की मृत्यु हो गई तथा अन्य घायलों को उपचार हेतु सी0एच0सी0 विकासनगर में भर्ती कराया गया है । चालक मय ट्रक के मौके से फरार थे जिनकी तलाश जारी है । प्रभारी निरीक्षक सहसपुर मय पुलिस फोर्स के घायलों के उपचार हेतु सी0एच0सी0 विकासनगर में पहुँचे । तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।

नाम पता मृतकः-

1- गुलिस्ता पत्नी इरशाद निवासी छुटमलपुर सहारनपुर उम्र 28 वर्ष
2-अलफिजा पुत्री इरशाद निवासी उपरोक्त उम्र 6 वर्ष

घायल व्यक्तियों का विवरणः-

1-इरशाद पुत्र रईस निवासी छुटमलपुर जिला सहारनपुर चालक एवं घायल उम्र 35वर्ष
2-अरशद पुत्र इरशाद उम्र 10 वर्ष घायल
3-अब्दुल पुत्र इरशाद निवासी उपरोक्त 01 वर्ष