सेलाकुई पुलिस (Police) ने ₹31.40 लाख कीमत की स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया और शिक्षण संस्थानों (Education Institutions) के छात्रों को स्मैक बेचा करते थे।
बुधवार को सेलाकुई पुलिस लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर दोनों भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा। आरोपियों के पास से 104 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रिक तराजू बरामद हुआ।
पकडे गए आरोपियों की पहचान बरेली के फुरकान (20) और मोहम्मद फरमान (19) के रूप में हुई है।