राष्ट्रीय खेल दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर बाबूगढ़ में अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार जज्बा
विकासनगर, 29 अगस्त,( उत्तराखंड बोल रहा है) । हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के अवसर पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में खेलों का उत्साह चरम पर रहा। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में आयोजित अंडर-17 बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया

बालक वर्ग की प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर बाबूगढ़ की टीम ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि आसाराम वेदिक इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा। वहीं बालिका वर्ग में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर डाकपत्थर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, और गुरु नानक मिशन स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी, विकासनगर श्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने बच्चों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं, बल्कि टीम भावना और अनुशासन का भी विकास करते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रीना जुयाल, खेल ऑर्डिनेटर अतिकुर रहमान, ऋषभ चौहान, सुदर्शन, अनिल, सुनील, मनमोहन और सतपाल सहित युवा कल्याण विभाग के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता की सराहना की।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जोश और खेल भावना के साथ भाग लिया। विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन से पूरे क्षेत्र में राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व और अधिक प्रखर रूप से उजागर हुआ।