पौष त्यौहार मिलन समारोह के लिए केन्द्रीय जनजाति कार्य मंत्री को आमंत्रित किया

JBTWS – Delhi कार्यकारिणी का डेलिगेशन केन्द्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल ओरम जी से मिलने उनके निवास कोठी नंबर 8 तालकोटरा रोड पर मिलने गए, इस 7 सदस्य डेलिगेशन में समिति के चैयरमेन रतन सिंह रावत, अध्यक्ष मायाराम शर्मा, महासचिव सुल्तान सिंह चौहान,ट्रेजरार चमन सिंह रावत, केशियर दिनेश वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य खेम सिंह चौहान एवं अशोक नेगी मौजूद रहे।

शिष्टमंडल ने सबसे पहले तो मंत्री को फूलों के दस्ते से एवं उत्तराखंड की टोपी पहनाकर उनका आदर सत्कार किया, तत्पश्चात आगामी 5 जनवरी को होने वाले पौष त्यौहार हेतु इनको मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए एक पत्र उसको सौंपा। कैबिनेट मंत्री ने इस पौष त्यौहार मिलन समारोह में आने के लिए अपनी सहमति प्रकट की है।

उसके बाद केंद्रीय मंत्री को जौनसार बावर जनजातीय कल्याण समिति दिल्ली के द्वारा प्रस्तावित दिल्ली-एनसीआर में जौनसार बावर भवन निर्माण के संबंधित आर्थिक सहयोग के लिए पत्र सौंपा तथा इनसे निवेदन किया कि इस भवन निर्माण हेतु हमारी समिति को आर्थिक मदद मंत्रालय के द्वारा प्रदान की जाए, जो कि उनके संज्ञान में पूर्व से ही है कि इससे पहले भी हम लोग माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा जी से मुलाकात कर चुके हैं और उन्होंने इस बारे में उत्तराखंड सरकार से रिपोर्ट मंगवाई थी।

इस बारे में माननीय ने सकारात्मक जवाब दिया कि जैसे ही उत्तराखंड सरकार के द्वारा इस बारे में रिपोर्ट आएगी जिसकी उनका मंत्रालय इंतजार कर रहा है उसके तुरंत बाद यहां से इस बारे में कार्रवाई करेंगे।

मंत्री को समिति के सदस्यों द्वारा तीसरा ज्ञापन दिया गया जो की जौनसारी VS जन्नसारी से संबंधित त्रुटि से है जिसके बारे में उन्होंने कहा है कि यह मामला उनके संज्ञान में है तथा इसमें वह जल्द से जल्द सकारात्मक कार्रवाई करेंगे।समिति के सदस्यों ने उनको बताया कि वे लोग इस मामले में पहले ही राष्ट्रीय जनजाति आयोग के सचिव पुनीत गोयल IAS एवं जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव नवलजीत कपूर से मिल चुके हैं तथा दोनों अधिकारियों को लिखित में इस बारे में ज्ञापन दे चुके हैं तथा उनसे विस्तृत चर्चा हुई है। उनका कहना था कि इस बारे में जैसे ही उत्तराखंड सरकार से रिपोर्ट आयेगी वे जल्द ही आवश्यक कार्यवाही करेंगे।