वंश चौहान प्रधानमंत्री और आकांक्षा बनी उप प्रधानमंत्री

सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी आवासीय विद्यालय मांडूवाला में वर्ष 2024-25 के लिए छात्र संसद का गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अति​थि मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बताया कि छात्र संसद के गठन का मुख्य उद्देश्य स्कूल के स्टूडेंट्स में नेतृत्व क्षमता, सहयोग एवं सहकारिता की भावना का विकास, एवं स्कूल की सह शैक्षिक कार्यक्रमों में रुचि एवं अपनत्व की भावना का विकास करना है। छात्र सांसद के संयोजक प्रियंका सेमवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री पद पर वंश चौहान, उप प्रधानमंत्री आकांक्षा ठाकुर, कमांडर शशांक जोशी तथा डिप्टी कमांडर शिवम नेगी छात्रों के मतदान द्वारा चुना गया। इसके अतिरिक्त कैबिनेट मंत्रालय में विदिशा, एंजेल, श्रेया राय,मयंक, भावना, सलोनी, भावना, शिवांश नौटियाल, कृष्णा आदि का चयन किया गया। जिन्हें विद्युत, लाइब्रेरी, खोया पाया, लाइब्रेरी आदि मंत्रालय सौंपे गए। प्रधानाचार्य राकेश मेंदोला, संकुल प्रमुख विद्या भारती मनोज रयाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के खंड प्रमुख नीरज ठाकुर तथा विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक आदि उपस्थित रहे।