अवैध आम और कपूर की लकड़ी से लदा वाहन पकड़ा, चालक गिरफ्तार

वन सुरक्षा दल सहसपुर ने की कार्रवाई

कालसी भूमि संरक्षण वन विभाग अंतर्गत वन सुरक्षा दल सहसपुर ने मुखबिर की सूचना पर आम और कपूर की अवैध लकड़ी से लदे वाहन को पकड़ा। चालक को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान शमीम अहमद निवासी अंबाडी जीवनगढ़ के रूप में हुई है।

सूचना पर की गई कार्रवाई

दल के प्रभारी रेंजर ओपी साहब को मुखबिर से सूचना मिली। जिस पर उपवन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश वर्मा, वन दरोगा दिनेश चंद कोठारी, वन दरोगा दीपक उनियाल और मनोज कुकरेती के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसने बुधवार की सुबह हरबर्टपुर सहारनपुर रोड पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर के समीप वाहन संख्या यूके- 16 -सीए- 0523 को चेकिंग के लिए रोका। जिसमें आम की 19 और कपूर की 22 डांटें लदी थीं। चालक प्रकाष्ठ के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। जिस पर उसे गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया गया।

मामले की शुरू हुई जांच

रेंजर शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पेड़ कहां काटे गए। आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।