जीवनगढ़ में नशे के खिलाफ आर-पार की जंग, ग्राम प्रधान रेखा शर्मा का ऐलान
विकासनगर (देहरादून) — ग्राम पंचायत जीवनगढ़ की नवनिर्वाचित प्रधान रेखा शर्मा ने नशे के खिलाफ सीधी जंग का बिगुल बजा दिया है। उन्होंने कहा कि गांव में नशे का कारोबार और इसके सौदागर अब किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।
रेखा शर्मा ने बताया कि नशे की जड़ें समाज को खोखला कर रही हैं और युवा पीढ़ी इसके सबसे बड़े शिकार बन रही है। इसे रोकने के लिए पंचायत स्तर पर एक व्यापक रणनीति बनाई जा रही है, जिसमें पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संगठनों को जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही गांव में नशा मुक्ति अभियान, जनजागरूकता रैलियां, काउंसलिंग सत्र, खेलकूद प्रतियोगिताएं और विद्यालयों में शैक्षिक कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। उनका साफ कहना है कि – “युवा देश का भविष्य हैं, उन्हें नशे के दलदल में नहीं गिरने देंगे।”
ग्राम प्रधान ने जीवनगढ़ को एक आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का भी संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि गांव में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि जीवनगढ़ एक मिसाल बनकर पूरे प्रदेश और देश को दिशा दे सके।