अवैध खनन मामले में जिलाधिकारी को क्यों सूंघ गया सांप: पिन्नी शर्मा

अवैध खनन कारोबारियों से दरियादिली मामले में जिलाधिकारी हों बर्खास्त- मोर्चा

दिन के उजाले में जेसीबी पोकलेन ने मचा रखा है नदियों में उत्पात

प्रतिमाह सैकड़ों करोड़ का हो रहा राजस्व नुकसान

विकासनगर (ब्यूरो)- जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने कहा कि जिलाधिकारी, देहरादून सविन बंसल की दरियादिली/ मिलीभगत के चलते पूरे जनपद में अवैध खनन कारोबारियों/ माफियाओं ने दिन के उजाले में ही जेसीबी/ पोकलेन से नदियों का सीना चीर कर रख दिया है, लेकिन महाशय गहरी नींद में सोए हुए हैं, जिसके चलते प्रदेश को करोड़ों रुपए प्रतिमाह राजस्व नुकसान हो रहा है|शर्मा ने कहा कि पहले माफियाओं में थोड़ा- बहुत खौफ हुआ करता था तथा रात के अंधेरे में ये काला कारोबार करते थे, लेकिन आज आलम यह है कि दिन के उजाले में ही अवैध खनन कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है |

शर्मा ने कहा कि जिस समय जिलाधिकारी बंसल ने कार्यभार संभाला एवं सभी विभागों में छापेमारी की कार्रवाई की, उस लगा कि उक्त अधिकारी में कुछ दम है, लेकिन बाद में मालूम चला कि सिर्फ नौटंकी की जा रही है |जनता का ध्यान ₹5 ₹10 की ओवर रेटिंग व अन्य नौटंकियो में लगाकर आंखों में धूल झोंकने का काम किया जा रहा है, जिसको मोर्चा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा| शर्मा ने तंज करते हुए कहा कि प्रतीत होता है ये रतौंधी से ग्रस्त हो गए हैं|मोर्चा ने राजभवन/ सरकार से मांग करता है कि उक्त गैर जिम्मेदार एवं माफियाओं के हितैषी जिलाधिकारी को तत्काल बर्खास्त करें |