विश्व ओजोन दिवस : अभी नहीं चेते तो भयावाह होगी स्थिति

विश्व ओजोन दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी डाकपत्थर में विश्व ओजोन दिवस पर रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय में अवकाश होने के बावजूद भी NSS और NCC के समस्त छात्र – छात्रों ने इस रैली में प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुसुया प्रसाद जखमोला द्वारा समस्त भैया बहनों को ओजोन परत के महत्व के बारे में समझाया गया। कहा कि ओजोन परत हानिकारक विकिरणों से हमारी रक्षा करती है, इसलिए हम सभी को इसके संरक्षण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ओजोन परत के संरक्षण के लिए हम अपने घर से ही योगदान दे सकते हैं, जैसे हम बिजली, रेफ्रिजरेटर का सीमित प्रयोग करके भी इस अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं
विद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता कमलेश सिलोड़ी ने छात्र-छात्राओं को ओजोन के महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने भैया बहनों को बताया कि ओजोन परत हमें सूर्य से आने वाली पराबैंगनी विकरणों से बचाती है। अंधाधुंध कार्बन डाइऑक्साइड कार्बन मोनोऑक्साइड और क्लोरोफ्लोरोकार्बन की मात्रा को कम नहीं किया गया तो ओजोन परत पर होने वाला छिद्र धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा और एक दिन वह भी आएगा जब सूरज से आने वाली पराबैंगनी विकिरणें सीधे मनुष्य की त्वचा पर पड़ेगी। हमें भिन्न-भिन्न प्रकार के त्वचा संबंधी रोगों से रोग ग्रस्त होना होगा। इसमें त्वचा कैंसर भी एक रोग हो सकता है। उन्होंने बताया कि आज ओजोन परत में अंटार्कटिका महाद्वीप के बराबर छिद्र हो गया है और यही स्थिति रही यह छिद्र और बढ़ गया तो धीरे-धीरे आने वाला समय बहुत दुखदाई और पीड़ा दायक होगा। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य अवधेश, तपेंद्र, कमलेश, अखिलेश, कालिका, निहाल नौटियाल, नवीन राना, बारु राणा, अनीश, रोहित, विक्की, अभिषेक जोशी, आदित्य पंवार, वंशिका, प्राची, नित्या, कनिका, रुचिका, विदुषी, महक, निकिता, वंश रावत, अनुज चौहान, अंशुमन शामिल रहे।