वाह री सरकार ! प्रबंध निदेशकों के पद भी भरोगे बाहर से – मोर्चा #भंडारागार निगम,रेशम फेडरेशन, सहकारी संघ के लिए मांगे गए हैं आवेदन | #मुख्य सचिव -सचिव के पद भी भरवा दो बाहर से सरकार ! #अपनों को एडजस्ट करने के लिए किया जा रहा गैर जिम्मेदाराना कार्य | #सरकार मानसिक रूप से हो चुकी दिवालिया | विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं उत्तराखंड राज्य भंडारागार निगम के संरक्षक/ पूर्व उपाध्यक्ष जीएमवीएन रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार (सहकारिता विभाग) द्वारा उत्तराखंड राज्य भंडारागार निगम, उत्तराखंड रेशम फेडरेशन, उत्तराखंड सहकारी संघ में प्रबंध निदेशकों (एमडी) के पदों को बाहर से भरने यानी खुले बाजार से भरने हेतु समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञप्ति जारी की गई है |उक्त कृत्य से प्रतीत होता है कि सरकार अपना मानसिक संतुलन हो चुकी है | बाहर से भर्ती करने के पीछे सरकार का मकसद अपने लोगों को एडजस्ट करने की दिशा में किया गया गैरजिम्मेदाराना कार्य है | ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार में काबिल अफसर नहीं रहे ! आखिर सरकार क्यों नित नए-नए प्रयोग करने में लगी है | इस प्रयोग के माध्यम से सरकार प्रदेश को लूटवाने का मन बना चुकी है |

पूर्व में एमडी के पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर, अन्य माध्यमों से आईएएस/ पीसीएस व विभागीय अधिकारियों की तैनाती की जाती थी | नेगी ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि मुख्य सचिव- सचिव आदि पदों पर भी बाहर से लोग लाकर बैठाने चाहिए, जिससे सरकार का मकसद पूरा हो सके ! सरकार द्वारा अपने लोगों को इन पदों पर भरने की पटकथा तो पहले ही लिखी जा चुकी है, विज्ञप्ति तो महज एक खानापूर्ति है | मोर्चा सरकार की इस साजिश को बेनकाब करने हेतु आंदोलन करेगा | पत्रकार वार्ता में – मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व दिलबाग सिंह मौजूद थे |