रेनबो चिल्ड्रनस एकेडमी में योग प्रतियोगिता का आयोजन

बाढ़वाला रेनबो चिल्ड्रनस एकेडमी इंटर कॉलेज में 15 नवंबर को योग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हेमचंद सकलानी और हंसराज ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की अध्यक्षा सुमन पंवार ने की।

प्रतियोगिता में अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14 और अंडर-19 आयु वर्ग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल में पराशक्ति ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र के सचिव योगाचार्य, आचार्य आशीष शर्मा, वीरेंद्र चौहान, सृष्टि शर्मा, पृथ्वीराज सिंह चौहान और कुमारी दीक्षा जैसे विशेषज्ञों ने अपनी भूमिका निभाई।

अंडर-10 बालिका वर्ग में सिमरन और माही ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इशिका ने द्वितीय स्थान और परिधि व देविका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में विकांश खन्ना ने प्रथम स्थान, दिव्यांशु ने द्वितीय स्थान और आयुष व नव पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर-12 बालिका वर्ग में अंशिका शाह ने प्रथम स्थान, अंशिका ने द्वितीय स्थान और अंशिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में विनायक ने प्रथम स्थान, आर्यन ने द्वितीय स्थान और परीक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर-14 बालिका वर्ग में नव्या ने प्रथम स्थान, आरुषि ने द्वितीय स्थान और अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर-19 के बालिका वर्ग में मानसी चौहान ने प्रथम स्थान, सुनिधि थापा ने द्वितीय स्थान और स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में अभिषेक यादव ने प्रथम स्थान, आशीष चौहान ने द्वितीय स्थान और प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रबंधक निशांत पंवार ने योग को मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार है। मुख्य अतिथि श्री हेमचंद सकलानी ने बच्चों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय परिवार और छात्रों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम रहा। इस आयोजन ने न केवल प्रतिभागियों को मंच दिया बल्कि छात्रों और दर्शकों को योग के महत्व का भी बोध कराया।