योग से जुड़ी आत्मा, तन और मन — ब्राइट एंजेल्स स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
विकासनगर, 21 जून 2025।
जीवनगढ़ स्थित ब्राइट एंजेल्स स्कूल के प्रांगण में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सकारात्मक ऊर्जा, अनुशासन और आत्मिक शांति का अनूठा संगम देखने को मिला। पूरे विद्यालय परिवार ने मिलकर इस दिन को विशेष बना दिया।
विद्यालय के निदेशक कर्नल कादिर हुसैन, प्रधानाचार्या राणा अलमास तथा समस्त शिक्षकगण और शिक्षिकाएं योग की महत्ता को समझते हुए बड़े उत्साह से इस आयोजन में सम्मिलित हुए।

योग अभ्यास के दौरान विद्यालय परिसर एक शांत, ऊर्जा से भरा और सकारात्मक माहौल से भर गया। निदेशक कर्नल हुसैन ने कहा, “आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में योग एक अमृत के समान है। यदि हम प्रतिदिन एक घंटा भी योग करें, तो न केवल तन बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है।”
प्रधानाचार्या राणा अलमास ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, “योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। यह हमें संतुलन, अनुशासन और आंतरिक शक्ति प्रदान करता है।”
इस विशेष दिवस पर विद्यालय समिति और समस्त शैक्षिक स्टाफ ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमामय बनाया। उपस्थित प्रमुख शिक्षकों में अज़रा हुसैन, अरीबा हुसैन, बसरिया, दिव्या अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल, लतिका मल्लहोत्रा, तबस्सुम खान, संगीता सैनी, भावना, अलाउद्दीन अहमद, खेमकमल, गरिमा, प्रीति नेगी, वीरेंद्र कौर व डिंपल आदि के नाम प्रमुख रहे।
कार्यक्रम न केवल योगाभ्यास तक सीमित रहा, बल्कि यह सबको यह संदेश भी दे गया कि “योग केवल एक दिन का उत्सव नहीं, यह जीवनभर का प्रेम पत्र है—अपने शरीर, मन और आत्मा के नाम।”