विकासनगर। हत्या के आरोप में सेलाकुई पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मृतक चोरी के लिए घर में घुसा था। जिस पर आरोपियों ने उसे पकड़ कर लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि बीती 21 जनवरी को सेलाकुई पुलिस को फोन के जरिए आसन नदी स्थित शमशान घाट के पीछे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान हसनपुर सहसपुर निवासी इमरान (45) पुत्र शब्बीर के रूप में हुई थी। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर एसएसपी ने थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार को जांच के निर्देश दिए। एसआई रतन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में खुलासे के लिए टीम गठित की गई। जांच में मृतक इमरान का पूर्व में चोरी तथा अन्य अपराधों में जेल जाने तथा मौत से दो दिन पूर्व ही जेल से छूटने की बात प्रकाश में आई। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि घटना की रात्रि ईदगाह के पास वाली बस्ती में रहने वाले एक व्यक्ति साजिद के घर के पास कुछ व्यक्तियों के किसी के साथ मारपीट किए जाने की बात भी प्रकाश में आई। जिस पर पुलिस ने साजिद को पूछताछ में हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर साजिद ने हत्या की बात कबूली। उसने बताया कि वह गाड़ी चलाने का कार्य करता है। बीती 20 जनवरी को मृतक इमरान रात्रि करीब 1:30 बजे चोरी करने की नीयत से उसके घर में घुस गया था। अचानक उसके जागने पर इमरान नदी की तरफ भाग गया। उसने अपने पुत्र उमर के साथ मृतक इमरान को पकड़ लिया और बस्ती ले आए। शोर शराबा सुनकर बस्ती में रहने वाले अन्य लोग आमिर, सहबान, रीना, जावेद, गोविंद, शमशाद वहां आ गए। आरोपी साजिद, उसके बेट उमर और जावेद, सहबान, आमिर ने मृतक इमरान को लाठी डंडों से पीटा। जिसकी उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद अन्य लोगों को आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर से उन्होंने पुलिस को जानकारी नहीं दी। आरोपी साजिद निवासी पीठ वाली गली सेलाकुई, मूल निवासी ग्राम चेहडी थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर यूपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे बरामद करने के साथ ही आरोपी जावेद और सहबान दोनों निवासी पीठवाली गली को रविवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। हत्या में शामिल साजिद के पुत्र उमर और भांजे आमिर निवासी पीठ वाली गली सेलाकुई की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
चोरी के लिए घर में घुसा युवक, लाठी डंडों से मौत के घाट उतरा
