Delhi में चिलचिलाती गर्मी के बीच उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने मजदूरों को दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक छुट्टी देने का फैसला लिया है। इस दौरान मजदूरों का वेतन भी नहीं कटेगा।
मालूम को कि प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली के कुछ इलाकों का पारा 50 डिग्री के पास पहुंच गया है। लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में एलजी ने मजदूरों की समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्हें दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक छुट्टी देने का फैसला लिया है। एलजी ने निर्माण कार्य वाली जगहों पर मजदूरों के लिए पर्याप्त पानी, नारियल पानी उपलब्ध रखने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।