स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद चुनाव आयोग ने ये साफ कर दिया है कि 2022 में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को नहीं टाला जाएगा हालांकि, अभी ये अंतिम फैसला नहीं है।
अंतिम फैसला लेने से पहले आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। वहीं, आज चुनाव आयोग की टीम लखनऊ पहुंच उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगी।
मालूम हो कि देश में ओमीक्रोन का खतरा लगातार बढ़ रहा है, जिसे लेकर बीते सोमवार को चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी।
जनवरी पहले सप्ताह में लग सकती है आचार संहिता
आयाग छह जनवरी के बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रम घोषति कर सकता है। आयोग ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देशित किया है कि चुनावी राज्यों में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाया जाए। अगले साल पंजाब, उत्तराखंड, यूपी, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने हैं।